एनएचएम कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के विरोध काला बिल्ला लगाकर कार्य किया nhm

एनएचएम कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के विरोध 
काला बिल्ला लगाकर कार्य किया
श्री बंशीधर नगर:--एनएचएम कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के विरोध काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। एनएचएम कर्मियों ने जिले के उपायुक्त के नाम लिखे आवेदन अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक को सौपा।जानकारी देते हुये अनुमंडलीय अस्पताल के बीपीएम करुणा कुमारी ने कहा कि कर्मियों ने अपने मानदेय में 15% कटौती का विरोध जताया। उन्होंने कहा कि मई माह में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में रांची में  बैठक हुआ था .बैठक में एनएचएम झारखंड राज्य एड्स प्रोग्राम समिति अंतर्गत कार्यरत अनुबंध कर्मियों को सातवें वेतनमान के विरोध में 15% मानदेय की वृद्धि किया गया था।इसके बाद सभी एनएचएम कर्मियों को जून,जुलाई अगस्त सितंबर 2023 तक बढ़ा हुआ मानदेय भी भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि भुगतान होने के बाद 15 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सिविल सर्जन को निर्देश जारी करते हुए कहा गया की 15% मानदेय वृद्धि निरस्त किया गया। और साथ ही साथ 4 महीने तक वृद्धि करने के बाद मिले मानदेय वसूली की जाए। उन्होंने कहा कि यह आदेश किसी भी तरह से न्याय संगत नहीं है इसका अनुबंध कर्मी काला बिल्ला लगाकर विरोध कर रहे हैं। यदि इस आदेश को विभाग वापस नहीं लिया  तो सभी एनएचएम कर्मी हड़ताल करने पर विवश होंगे।मौके पर विजय पाठक,अनुरंजन पांडेय,
शांति,प्रेम लकड़ा, कुमारी नीलम लता, अंजनी कुमारी,गरिमा तिर्की,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda