लालबाबु ने हजरत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के मजार पर चादरपोशी किया
देश में अमन शांति बना रहे व जिला राज्य एवं देश की तरक्की एवं आपसी भाईचारा की दुआ
श्री बंशीधर नगर:--नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन निवासी झामुमो युवा नेता लालबाबू खान ने अजमेर शरीफ में हजरत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के मजार पर चादरपोशी कर गढ़वा जिला राज्य एवं देश में अमन शांति बना रहे व जिला राज्य एवं देश की तरक्की एवं आपसी भाईचारा बनाए रखने को लेकर उन्होंने दुआएं की।
झामुमो युवा नेता लाल बाबू खान ने कहा कि हजरत मोईनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्लाह अलैह जिन्हे ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह के नाम से जाना जाता है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती इस्लाम धर्म के ऐसे महान सूफी संत है जिन्होंने इस्लाम के सूखते दरख़्त को हरा भरा किया है जो गरीबों के मसीहा थे। मौके पर आदिल खान,अयान खान,नुराआलम खान सोहैल आलम मौजूद थे।