गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर चादरपोशी कर मुल्क में अमन चैन भाईचारे की मांगी दुआ
श्री बंशीधर नगर:-- प्रखंड क्षेत्र के बरडीहा गांव से 50 से अधिक लोगो गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर चादरपोशी कर मुल्क में अमन चैन भाईचारे दुआएं मांगी। हाफिज मनउवर अंसारी ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज से सच्चे दिल से जो मन्नत मांगते हैं उनकी मन्नते पूरी होती हैं।उन्होंने कहा कि ख़्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह खुद भूखे रहकर दूसरों को खाना खिलाते थे। जो दीन दुखियों को दुखों को दूर करते थे।अल्लाह ने उन्हें रूहानी व गअबी ताकते बख्शी थी।
मौके पर हाफिज अब्दुल हकीम अंसारी,मौलाना नेमतुल्लाह, मोलवी रेयाज, डॉ रिज़वान अहमद,अनवर आलम,असलम आजाद,जहांगीर आलम,अजीज अंसारी,साजिद रजा,मसउवर अंसारी,जाकिर हुसैन,वकील अहमद,साबिद अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी,असगर अंसारी,सद्दाम अंसारी,
रइस अंसारी,रासिब,गुलाम, भानू,सहित अन्य लोग मौजूद थे।