गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
टेंडर में धांधली करने वालों पर कार्रवाई के बजाए संरक्षण दे रहे हैं डीसी: सत्येन्द्रनाथ
फोटो- पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी
गढ़वा। भाजपा के पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि गढ़वा में खुलेआम टेंडर पेपर लूटा जा रहा है। इस खेल में मत्री के द्वारा पोषक अपराधिक चरित्र के लोग शामिल है। गढ़वा नगर परिषद के अंतर्गत शहर के विभिन्न वार्डो में 15वें वित्त आयोग की राशि से 12 ग्रुप में टेंडर आमंत्रित किया गया था। सभी ग्रुप में टेंडर डालने वाले संवदेकों को टेंडर पेपर जमा करने की अंतिम तिथि शुक्रवार को थी। पूर्व विधायक ने कहा कि शुक्रवार को जब कई संवेदकों ने टेंडर पेपर जमा करने के लिए नगर परिषद कार्यालय पहुंचे तो, वहां पर पहले से मौजूद कुछ असमाजिक तत्व उन्हें टेंडर पेपर जमा करने से रोकने लगे। उसके बाद संवदेकों ने उसकी सूचना पूर्व विधायक को दी। पूर्व विधायक ने बताया कि टेंडर में हो रहे धांधली की सूचना पर उन्होंने तत्काल डीसी को टेलिफोनिक सूचना देकर नगर परिषद में पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त करने का आग्रह किया ताकि संवदेक बगैर किसी भय में अपना टेंडर पेपर जमा करे। ताकि निष्पक्ष टेंडर हो सके। उनकी सूचना के बाद डीसी ने वहां पर चार-पांच पुलिस कर्मी को भेज दिया। पूर्व विधायक ने कहा कि डीसी के निर्देश पर नगर परिषद कार्यालय पहुंचे पुलिस कर्मी फेयर टेंडर कराने के बजाए टेंडर में व्यवधान करने वाले लोगों को ही संरक्षित करने लगे। पूर्व विधायक ने कहा कि डीसी मंत्री के एजेंट के रूप में काम काम कर रहे है। जिला प्रशासन तत्काल सभी टेंडर को रद् कर पुन: टेंडर निकाले, अन्यथा भाजपा के लोग अब उलगुलान का रास्ता अख्तियार करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर टेंडर में इसी तरह धांधली होते रहा और जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा, तो अब भाजपा के लोग सभी विभागों में टेंडर पेपर जमा करने के दिन संवेदकों की सुरक्षा में बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार आते-जाते रहता है। लेकिन सरकारी सेवक किसी व्यक्ति विशेष या दल का पार्टी बनकर अपना कैरियर खराब करने पर क्यों तुले हुए है। इस मामलें की जानकारी वह केन्द्रीय नगर विकास विभाग के मंत्री और सचिव को देकर गढ़वा जिला में हो रहे काले कारनामें का पर्दाफाश करेंगे।