आमने-सामने के मोटरसाइकिल दुर्घटना में पांच लोग हुए घायल भेजा गया अस्पताल news

आमने-सामने के मोटरसाइकिल दुर्घटना में पांच लोग हुए घायल भेजा गया अस्पताल 
फोटो-कांडी अस्पताल में इलाजरत घायल महिला व अन्य।

साकेत मिश्रा की रिर्पोट

कांडी: थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चंदवंशी कन्या उच्च विद्यालय के पास शुक्रवार को आमने-सामने के मोटरसाइकिल दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए।सभी घायलों को अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र कांडी में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मझिआंव रेफ़र कर दिया गया।घायलों में हरिहरपुर निवासी बबलू चौधरी, मानिक राम तथा कुंदन बैठा का नाम शामिल हैं।उक्त तीनो घायल युवक एक ही मोटरसाइकिल से  सेमौरा बाजार से अपने घर जा रहे थे। जबकि दूसरी मोटरसाइकिल से पलामू जिले के मोहम्मद गंज थाना क्षेत्र के कोल्हुआ निवासी रवि शंकर सिंह अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ जतपुरा नगर से यज्ञ देखकर अपने घर जा रहे थे। लक्ष्मी चंदवंशी कन्या विद्यालय के पास सड़क में बने ठोकर पार करने के दौरान दोनों मोटरसाइकिल में आमने सामने टक्कर हो गया।घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी।सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया ।जहां पर सीएचओ वीरेंद्र सिंह ने सभी का इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया ।सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से मझिआंव भेजा गया।
दोनों क्षतिग्रस्त  मोटरसाइकिल को कांडी थाना पुलिस जब्त कर थाना ले गयी है।घायलों में मानिक, बबलू व कुंदन बैठा गम्भीर रूप से घायल थे।तीनो को पैर में गंभीर चोट आयी है।जबकि रविशंकर सिंह का पैर का तलवा कट गया है व उनकी पत्नी को भी अंदरूनी चोट लगी है।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi