बेटे ने पिता के सीने में चाकू मारकर की हत्या news

बेटे ने पिता के सीने में चाकू मारकर की हत्या
पलामू: नावा जयपुर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में हल्की डांट फटकार से नाराज नाबालिक बेटे ने अपने पिता के सीने में चाकू घोंप दिया. आनन फानन में इलाज के लिए एमआरएमसीएच मेदिनीनगर ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. गुरुवार को शव का पोस्टपार्टम अस्पताल परिसर में किया गया. मृतक की पहचान छोटू कुमार शर्मा (45वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि चाकू घोंपने वाला बेटा 16 वर्षीय कुश कुमार शर्मा है. हत्या के बाद से नाबालिग फरार है।एमआरएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने आए पप्पू कुमार शर्मा ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. पप्पू के अनुसार दशहरा के दिन छोटू और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था. पत्नी मायके चली गई थी. बुधवार की रात कुश कुमार शर्मा को उसके पिता कहा कि तुम्हारी मां मायके चली गई है तुम भी साथ चले जाते. इस क्रम में हल्की डांट फटकार भी लगायी. कुश ने इस मामले को बड़ा बनाते हुए अपने बड़े भाई लव कुमार शर्मा को फोन पर जानकारी दी. लव बाहर रहकर काम करता है. लव ने मोबाइल से अपने पिता से बात की और कुश को डांट फटकार एवं मारपीट करने के बारे में पूछा. इससे पिता ने इनकार करते सामने पूछने की बात कही. इसी क्रम में कुश ने सब्जी काटने वाला चाकू अपने पिता के सीने में घोंप दिया और फरार हो गया।छोटू को इलाज के लिए लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में मौत हो गई. छोटू फर्नीचर बनाने का कार्य करता था. एमआरएमसीएच में छोटू की पत्नी भी शव का पोस्टमार्टम कराने आयी थी. हालांकि महिला अपने बेटे को बेकसूर बताती रही. घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi