दशहरा की खुशी गम में हुई तब्दील, सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल news

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर दशहरा की  खुशी गम में हुई तब्दील, सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।खबर के अनुसार भवनाथपुर बाजार निवासी अशोक रजक के पुत्र विकास रजक एवं उपेंद्र चंद्रवंशी के पुत्र रवि कुमार बाइक से नगर उंटारी की ओर जा रहे थे।भवनाथपुर ब्लॉक से कुछ दूर जाने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।दोनों युवक उक्त बाइक के पीछे से आ रही बोलेरो की चपेट में आ गए।राहगीरों की मदद से दोनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर लाया गया जहां चिकित्सक अभिनीत विश्वास ने रवि कुमार को मृत घोषित कर दिया एवं विकास कुमार का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही भवनाथपुर थाना पुलिस अस्पताल में पंहुच पंचनामा कर शव को अंत्यपरीक्षण हेतु गढ़वा भेजने में लगी हुई है।दुर्घटना की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर भीड़ लग गयी एवं परिजनों का रोरोकर बुरा हाल था

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi