साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सभी गांवों में हवन के साथ सोमवार को नवरात्रि सम्पन्न हो गया।
नौ दिनों तक धूमधाम से सभी दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं द्वारा माता रानी की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। डीजे पर बजाए जा रहे भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय होता रहा। हवन के साथ नवरात्रि सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में घटहुआं कला देवी धाम के प्रांगण में महाप्रसाद का वितरण किया गया। जहां नौ दिनों तक मां दुर्गा की मूर्ति रख विद्वान पंडित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा कराई गई। इस दौरान अभिषेक कुमार गुप्ता ने उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया। हालांकि मंगलवार को बेटी, बहनों को साधारण घरों से भी विदा नहीं दी जाती। साथ ही दशहरा पर्व के दिन माता रानी का आशीर्वाद भी लोग लेंगे। इसलिए बुधवार को माता रानी की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में शांतिपूर्ण स्थिति रही है।