अनुमंडलीय अस्पताल में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम तहत स्वच्छता अभियान चलाया nagar

अनुमंडलीय अस्पताल में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम तहत स्वच्छता अभियान चलाया
श्री बंशीधर नगर:--अनुमंडलीय अस्पताल  परिसर में अस्पताल में कर्मियों ने रविवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम तहत स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान अस्पताल कर्मियों ने पूरे अस्पताल की साफ-सफाई किया। बताते चले कि यह कार्यक्रम पर रविवार को राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है। हर साल 2 अक्टूबर को स्वच्छता एक जन आंदोलन का रूप देने के लिए स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वच्छ भारत दिवस 2023 की प्रस्तावना के रूप में वार्षिक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान स्वच्छ भारत मिशन शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों इस तरह का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। अस्पताल कर्मियों ने समय से अस्पताल पहुंच कर पूरे परिसर की सफाई की। सभी लोग हाथ मे झाड़ू लेकर कूड़े साफ करते नजर आए।मौके पर डॉ नागेश्वर प्रसाद राजेश कुमार सूरज लामा शशि कुमार,अंजनी कुमारी,ममता कुमारी,असफाक अहमद,बिट्टु कुमार, फूलकुमारी, विपेस राज सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa