जेएसएलपीएस आजीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा पिपरडीह व बारोडीह ग्राम में स्वच्छता दिवस मनाया गया nagar

जेएसएलपीएस आजीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा पिपरडीह व बारोडीह ग्राम में स्वच्छता दिवस मनाया गया
श्री बंशीधर नगर-जेएसएलपीएस आजीविका महिला ग्राम संगठन  पिपरडीह के तत्वावधान में रविवार को पिपरडीह व बारोडीह ग्राम में स्वच्छता दिवस मनाया गया.स्वच्छता अभियान के बाद बुजुर्ग सम्मेलन किया गया.बुजुर्ग सम्मेलन में जेंडर सीआरपी दीपशिखा ने कहा कि इस सम्मेलन में बुजुर्ग भैया तथा दीदी दोनों जुड़ सकते हैं. अपना समूह बना सकते हैं. उन्होंने उनके हक व अधिकार की जानकारी देते हुये  वृद्धा पेंशन,राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना व बीमा के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दिया.उन्होंने समूह से होने वाले लाभ की चर्चा विस्तार से किया.सम्मेलन में पंचायत की मुखिया उषा देवी,ग्राम संगठन के अध्यक्ष निर्मला देवी, सचिव पम्मी देवी,कोषाध्यक्ष पूनम देवी,रीता देवी,मुंद्रिका राम,रघुराज यादव,रामदत्त राम,कृष्णा राम,भगवान राम,शिवपति देवी,गायत्री देवी,आरती कुमारी,सीमा कुँवर,छठनी देवी सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa