भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर:स्वस्थ्य भारत मिशन सेवा पखवाड़ा के तहत किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए अरसली(दक्षिणी) के मुखिया अनिता देवी को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित।
भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत-अरसली(दक्षिणी) के मुखिया अनिता देवी को जिला प्रशासन गढ़वा के द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया,यह सम्मान मुखिया के द्वारा अपने पंचायत में स्वस्थ भारत मिशन अंतर्गत सेवा पखवाड़ा के तहत किये गए कार्यों के लिए किया गया ।
विदित हो कि देश भर में 13 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस अभियान की शुरुआत की थी। साथ ही, 17 सितंबर को सेवा पखवाड़ा शुरू हुआ था जो विभिन्न कार्यक्रमो के साथ आज दो अक्तूबर को अभियान का समापन किया गया।