मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर सप्तमी के दिन कलश यात्रा निकाली गई। Meral

मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट

मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर सप्तमी के दिन कलश यात्रा निकाली गई।
मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत ओखरगड़ा में नवरात्र के सप्तमी के दिन ढाबी नदी के तट पर स्थित टीकुलडीहा देवी धाम चटनियां के प्रांगण से दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राजू चौधरी के अगुवाई में सैकड़ो ग्रामीण  महिलाएं एवं पुरुष के द्वारा कलश यात्रा निकालकर आजन बाबा दीवार की पूजा अर्चना करने के पश्चात ब्लवाही नदी पर पंडित कंचन एवं दीनानाथ के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के पश्चात कलश में जलभरकर मां दुर्गा की प्रतिमा के पास के पास कलश स्थापना की समाजसेवी आलोक ठाकुर ने कहा कि नवरात्र में सप्तमी को कलश यात्रा पूरे गांव में भ्रमण करने के पश्चात दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा की मूर्ति के पास स्थापित किया जाता है वही नवयुवक दुर्गा समिति के लोगों ने बताया कि पूर्वजों के समय से ही मां भगवती की आराधना के दौरान सप्तमी को कलश यात्रा गांव में भ्रमण कराया जाता है। गांव के बुजुर्गों के द्वारा यह बताया जाता है कि सच्चे मन व सच्चे हृदय के साथ अगर मां भगवती की आराधना पूजा अर्चना नहीं किया जाता है तो गांव में अनिष्ट होने का भय ग्रामीणों में व्याप्त रहता है इसलिए सच्चे मन स्वच्छ तन मन के साथ पूजा अर्चना में पर्व पर लगे रहते हैं इस मौके पर उपाध्यक्ष रामलाल कुमार चौधरी सचिव सकेंद्र चौधरी विनय उरांव कमलेश चौधरी अनिल चौधरी शत्रुघ्न उरांव राजू चौधरी आलोक ठाकुर गोपीचंद उराव सुनील गुप्ता अरविंद चौधरी सहित सैकड़ो महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे।

Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa