किसानों का पंचायत स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया
श्री बंशीधर नगर-भारतीय लोक कल्याण संस्थान रांची द्वारा संचालित एग्री क्लिनिक सेंटर के तत्वावधान में मंगलवार को प्रखंड के कुम्बा खुर्द पंचायत में पंचायत के मुखिया विवेक कुमार की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया.गोष्ठी में एग्री क्लिनिक सेंटर के प्रखंड समन्वयक सरोज सोनकर ने किसानों को बीज विनयम,ब्लॉक चेन पंजीकरण, झारखंड राज्य फसल राहत योजना,गव्य व मत्स्य योजना,टपक सिंचाई योजना की जानकारी विस्तार से दिया गया.उन्होंने किसानों को जानकारी देते हुये बताया कि कृषि विभाग के द्वारा यदि कोई योजना लेना चाहते हैं तो ब्लॉक चेन पंजीकरण अवश्य करावें.उन्होंने कहा कि किसानों को झारखंड राज्य फसल राहत योजना में 30-50 प्रतिशत प्रति एकड़ फसल क्षति होने पर 3000 रुपये,50 प्रतिशत से अधिक फसल की क्षति होने पर 4000 रुपये की राशि दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसान 10 डिसमिल से लेकर 5 एकड़ के लिये निबंधन करा सकते है. गोष्ठी में क्षेत्र समन्वयक बालदेव खलखो,किसान मित्र दिलीप पटेल,किसान हृदय प्रसाद यादव,कामेश्वर चंद्रवंशी, ललन राम,अमरनाथ चौधरी,भगवन्ती देवी,फुलवा देवी,मीना देवी,सुकवरिया देवी,सूरज कुमार पटेल,पूनम देवी सहित अन्य उपस्थित थे.