साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी(गढ़वा) : प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को लेकर एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता ललित प्रसाद सिंह ने की। बैठक में उपस्थित लोगों को परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी दी गई। परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने कहा कि कांडी प्रखंड सुदरवर्ती क्षेत्र में आता है। इस लिए व झारखंड सरकार द्वारा बहुत ही बढ़िया योजना चलाई गई है, जिससे ग्रामीणों को इससे काफी लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक, विकलांग व छोटे बच्चों का किराया नहीं लिया जाएगा। जो ग्रामीण क्षेत्र से टेम्पो में अधिक किराया देकर कांडी प्रखंड मुख्यालय में आते हैं, उन सभी लोगों को कम किराए में प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर अपनी कार्य को आसानी से करा सकते हैं। इस योजना से ग्रामीणों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। वहीं उन्होंने कहा कि कांडी प्रखंड में तीन रुट का चयन किया जाएगा।तीनों रूट पर सरकारी गाड़ियों को चलाने का काम किया जाएगा। जिस व्यक्ति को गाड़ी लेनी है वह ले सकते हैं। बहुत ही कम दामों पर सरकार आपको गाड़ी उपलब्ध करायेगी। डीजल का भी सरकार की ओर से पैसा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल वाहन चलाने वाले व पीछे बैठने वाले दोनों व्यक्ति को हेलमेट पहनना अनिवार्य है, जिससे दोनों की सुरक्षा होगी। यदि आप फोर व्हीलर से आप सफ़र कर रहे हैं तो सीट बेल्ट विशेष रूप से लगाएं। बैठक में प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष सतेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय, उप प्रमुख नारायण यादव, पंचायत के मुखिया पंचायत समिति सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे।