युवा समाजसेवी सह भावी विधायक प्रत्याशी विकास दुबे द्वारा लगातार विभिन्न मां दुर्गा पूजा पंडाल का भ्रमण जारी Kandi

विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा समाजसेवी सह भावी विधायक प्रत्याशी विकास दुबे द्वारा लगातार विभिन्न मां दुर्गा पूजा पंडाल का भ्रमण जारी 
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
गढ़वा : विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा समाजसेवी सह भावी विधायक प्रत्याशी विकास दुबे द्वारा लगातार विभिन्न मां दुर्गा पूजा पंडाल का भ्रमण किया जा रहा है। बुधवार को भी उन्होंने जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र के तकरीबन एक दर्जन पूजा पंडालों का भ्रमण किया, जिसमें नवयुवक कला संघ सेमौरा, जय हिंद क्लब नारायणपुर, गाड़ा कला, ढेलकाडीह, पूर्वी टोला बरवाडीह, दुर्गा चौक बरवाडीह, पूर्वी टोला बलियारी, पश्चिम टोला बलियारी, अमडीहा, भीलमा, चंद्रपुरा,सरकोणी, पतीला, पिपरडीह सहित अन्य गांवों का भी नाम शामिल है। उन्होंने उक्त सभी पूजा पंडालों में पहुंचकर माता रानी का आशीर्वाद लिया। साथ ही पूजा समिति को चंदा के रूप में सहयोग राशि प्रदान किया। इस अवसर पर उक्त सभी पूजा समिति व ग्रामीणों के द्वारा श्री दुबे को माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। सभी ग्रामीणों ने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। ग्रामीणों ने कहा कि माता रानी आपको सदैव प्रसन्न रखें व माता रानी के आशीर्वाद से विधानसभा चुनाव में आपको पूर्ण रूप से सफलता मिले। हम सब आपके साथ हैं। जबकि समाजसेवी विकास दुबे ने ग्रामीणों को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हर सुख दुःख में मैं आपलोगों के साथ ततपरता के साथ खड़ा हूँ और आगे भी इसी प्रकार सहयोग के लिए खड़ा रहूंगा। जब भी किसी जरूरतमंद को आवश्यकता पड़े, मुझसे बेझिझक संपर्क करें, अवश्य ही ही मदद करूँगा।