साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी :बाजार के बस स्टैंड के समीप बुधवार को रॉयल फैशन रेडीमेड गारमेंट्स का शुभारंभ प्रोपराइटर हसनैन आलम की मां हसबुन बीवी के द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस दौरान केतार आफिया न्यू फैशन गारमेंट्स के प्रोपराइटर तौकीर अंसारी जोया फैंसी गारमेंट्स हैदर नगर के प्रोपराइटर खुर्शीद आलम, डॉ शमीम अंसारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर रॉयल फैशन गारमेंट्स के प्रोपराइटर हसनैन आलम ने बताया कि मेरे यहां लेडीज,जेंट्स,किड्स वियर सहित अन्य सभी प्रकार के रेडीमेड ब्रांडेड कपड़े उचित दामों पर उपलब्ध हैं। साथ ही उपस्थित लोगों ने कहा कि कांडी बस स्टैंड के समीप आज के परिवेश में सभी तरह का ब्रांडेड कपड़ा उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता था परंतु उक्त गारमेंट्स खुल जाने से कपड़ा खरीदारी के लिए क्षेत्र के लोगों को और सहूलिया मिलेगा। इस मौके पर रविंदर यादव,जहिर अंसारी,हाफिज गुलाम अफजल, जहूर अंसारी,वकील अंसारी,उस्मान अंसारी,अनिल विश्वकर्मा,अजमेर अंसारी,सहित अन्य लोग शामिल थे।