कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा किरण कुमारी के मौत के बाद डीसी ने की बड़ी कार्रवाई Kandi

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा किरण कुमारी के मौत के बाद डीसी ने की बड़ी कार्रवाई
साकेत मिश्रा 
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नवीं कक्षा की छात्रा किरण कुमारी की मौत मामले में जांच कमेटी का रिपोर्ट मिलने पर डीसी शेखर जमुआर ने कार्रवाई की है। इसके तहत कांडी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन सहित तीन शिक्षिकाओं का स्थानांतरण, वार्डन की एक वेतन वृद्धि पर रोक व गार्ड से स्पष्टीकरण मांगा गया है।मालूम हो कि विभिन्न माध्यमों से घटना की जानकारी होने पर जिला के उपायुक्त शेखर जमुआर ने अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर जांच के लिए भेजा था। जांच दल ने मौके का निरीक्षण कर स्कूल से संबंधित लोगों का बयान लेकर रिपोर्ट सौंप दिया। इसके बाद डीसी ने विद्यालय की शिक्षिका सह वार्डन चंद्रावती सिंह का कस्तूरबा विद्यालय भंडरिया में ट्रांसफर कर दिया। जबकि एक वेतन वृद्धि पर भी रोक लगा दी। वहीं पूर्णकालिक विज्ञान शिक्षिका अंजन प्रसाद का बंशीधर नगर व शारीरिक शिक्षिका आशा कुमारी का रमकंडा ट्रांसफर कर दिया। वहीं गार्ड दिनेश कुमार मेहता से कारण पृच्छा की गई है। जबकि चिनियां कस्तूरबा की विज्ञान शिक्षिका आर उषा कुमारी व बंशीधर नगर की विज्ञान शिक्षिका प्रियंका कुमारी का कांडी ट्रांसफर किया गया है। आर उषा कुमारी को कांडी कस्तूरबा विद्यालय का वार्डन बनाया गया है। इधर कांडी उत्तरी क्षेत्र संख्या चार की जिला परिषद सदस्य सुषमा कुमारी व प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने कहा कि ट्रांसफर कोई समाधान नहीं है। जबतक आपराधिक लापरवाही से मौत के दोषियों को सजा व इस विद्यालय में चल रहे गोरखधंधे का पर्दाफाश नहीं होता संविधान के दायरे में आंदोलन जारी रहेगा।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa