मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट
दुर्गा पूजा को लेकर समिति का हुआ गठन राजु कुमार चौधरी बने अध्यक्ष।
दुर्गा पूजा को लेकर मेराल थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चटनीय में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति की बैठक आयोजित की गई जहां समिति का पुनर्गठन किया गया। सर्व समिति से इस वर्ष के लिए भी अध्यक्ष के रूप में राजु कुमार चौधरी का चयन किया गया। वहीं उपाध्यक्ष के रूप में रामलाल कुमार चौधरी शत्रुघ्न उरांव अकलेश चौधरी को नाम की घोषणा हुई सचिव के रूप में सकेंद्र चौधरी संरक्षक विनय उरांव कामेश्वर उरांव कमलेश चौधरी झामलाल उरांव को चुना गया उपसचिव अमरेश उरांव साथ ही कोषाध्यक्ष आलोक ठाकुर सोशल मीडिया टीम सकेंद्र कुमार गोपीचंद उरांव नितेश कुमार सनी विश्वकर्मा संजय चौधरी दिनेश उरांव पिंटू चौधरी नाम की घोषणा की 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा भी तैयार की गई इस बार भी धूमधाम से पूजा करने का निर्णय लिया गया जिसमें भव्य कलश यात्रा नवरात्रि पूजन ड्रामा सांस्कृतिक संध्या आदि का प्रस्ताव लिया गया।