मुस्लिम समाज के तत्वावधान में माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन में शामिल श्रद्धालुओं के बीच मिष्ठान व शीतल पेयजल का वितरण किया गया। Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 
गढ़वा में मुस्लिम समाज के तत्वावधान में मंगलवार को माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन में शामिल श्रद्धालुओं के बीच मिष्ठान व शीतल पेयजल का वितरण किया गया। इसके अलावे सभी श्रद्धालुओं के ऊपर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। वही श्रद्धालुओं के बीच गुलाब का फूल भी प्रदान किया गया। शहर के मझिआंव मोड़ पर आयोजित उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व युवा समाजसेवी मासूम खान ने की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि गढ़वा जिला संप्रदायिक एकता के लिए पूरे देश मे प्रचलित है। यहां के सभी लोग कोई भी पर्व- त्योहार आपस मे मिलजुल कर मनाते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारा को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम त्योहार में हिन्दू भाई के द्वारा इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित कर अकीदतमंदों को सुविधा प्रदान करते हैं। वहीं हिंदू भाई के त्योहार में मुस्लिम भाई के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गढ़वा जिला के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ यासीन अंसारी ने कहा कि हम सभी हिन्दू, मुसलमान व  ईसाई भारत देश के निवासी हैं। शताब्दियों से हम इसी देश में रहते आ रहे हैं। भारत देश हमारी फुलवाड़ी है। उन्होंने कहा कि संसार के प्रत्येक धर्म में अच्छाइयां विद्यमान हैं। प्रत्येक सम्प्रदाय में समान रूप से कल्याण की भावनाएँ हैं। प्रत्येक धर्म या सम्प्रदाय प्रेम, देश भक्ति, साहस, वीरता, बलिदान, सत्य, त्याग, मानव-मानव की एकता में एक ही ईश्वर की उपस्थिति और अहिंसा का पाठ पढ़ाता है। मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर यासीन अंसारी, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव सिराज खान, समाजसेवी सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी, गढ़वा जिला अंजुमन सदर मदनी खान, जेएमएम जिला अध्यक्ष तनवीर खान,  वक्फ बोर्ड के शौकत कुरैशी, विधायक प्रतिनिधि नीलू खान, सनाउल्लाह खान, करीब अंसारी, शफीक अंसारी, अरमान सिद्दीकी, नईम सिद्दीक़ी, साबिर सिद्दीक़ी, फैजान  आलम आदि उपस्थित थे।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi