खजूरी से विढ़मगंज पथ चौड़ीकरण/फोरलेन योजना को लेकर भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा से जुड़ी समस्याओं को लेकर सांसद, विधायक एवं उपायुक्त ने किया ग्रामीणों संग बैठक। Garhwa

खजूरी से विढ़मगंज पथ चौड़ीकरण/फोरलेन योजना को लेकर भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा से जुड़ी समस्याओं को लेकर माननीय सांसद, विधायक एवं उपायुक्त ने किया ग्रामीणों संग बैठक।
NH 75 (SEC 5) खजूरी से विढ़मगंज पथ चौड़ीकरण/फोरलेन योजना को लेकर भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा भुगतान को लेकर आ रही समस्याओं के मद्देनजर आज अनुमंडल कार्यालय, श्री बंशीधर नगर के सभागार में माननीय सांसद, पलामू लोक सभा क्षेत्र श्री विष्णु दयाल राम, माननीय विधायक भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र श्री भानु प्रताप शाही, उपायुक्त शेखर जमुआर समेत जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्रामीणों संग बैठक किया गया। बैठक में सर्वप्रथम NH 75 (SEC) को लेकर अधिग्रहित भूमि के मुआवजे पर रैयतों ने आपत्ति व्यक्त करते हुए मुआवजा राशि भुगतान में वृद्धि को लेकर अपनी बातों को रखा गया।
मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अहमद ने रैयतों को NHAI एक्ट एवं मुआवजा राशि वृद्धि में सरकारी प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दिया। उन्होंने रैयतों की समस्या को एक एक कर सुना एवं भरोसा दिलाया कि सरकारी प्रावधानों के अंतर्गत उनके समस्याओं पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपायुक्त ने रैयतों को समझाते हुए कहा कि रैयतों को उचित मुआवजा मिले एवं सड़क का भी निर्माण हो यह हमारी प्राथमिकता है। हम सरकारी प्रावधानों के अंतर्गत रहकर कार्य कर रहे है। उन्होंने रैयतों से विकास कार्य में अपना बहुमूल्य योगदान देने एवं जिला प्रशासन को सहयोग करने का अपील किया। साथ हीं बैठक के आयोजन को लेकर माननीय जन प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर आलोक कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडे, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण कुमार, अंचल अधिकारी अरुण मुण्डा समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं काफी संख्या में रैयत उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa