डंडई से संवाददाता बिंदु कुमार कि रिपोर्ट
डंडई प्रखंड के बैलाझाखड़ा कार्ड धारियों को दो माह से राशन नहीं मिलने पर ग्रामीण हुए उग्र, डीलर के खिलाफ जम कर किया हंगामा।
डंडई प्रखंड क्षेत्र में डीलरो की मनमानी एवं राशन की गबन का मामला थमने का नाम नहीं ले रही है। कभी कम राशन तौलने तो कभी महीने के राशन गायब करने के लगातार मामले से लाभार्थी क्षुब्ध हैं। ऐसे ही एक मामला डंडई स्थित पीडीएस दुकान की है। जहां दो माह का राशन उठाव के बाद भी डंडई के बैलाझखडा स्थित पीडीएस दुकानदार महाजुद्दीन अंसारी के द्वारा लाभुकों को राशन नहीं दिया जा रहा है। जिससे आक्रोशित होकर लाभुकों ने रविवार को डीलर के दुकान पहुंच जमकर हंगामा किया। लाभुक डीलर से दो माह का बकाया राशन देने कि मांग कर रहे थे। इधर हंगामा होते देख जन वितरण प्रणाली दुकानदार महाजुद्दीन अंसारी दुकान में ताला बंद कर भाग खड़े हुए। लाभुक फुलवंती देवी, धनवंती देवी, मुनिया बीवी, राजकली देवी, मुन्नी बेबी, शमशाद अंसारी, मैनुद्दीन अंसारी, सद्दाम अंसारी, कैलाश प्रजापति, गयासुद्दीन अंसारी, याकूब अंसारी, शोएब अंसारी, रंजन चौधरी, कोशिला देवी, नूरेशा बीबी सहित दर्जनों लाभुकों ने कहा कि डीलर द्वारा ई पॉश मशीन पर अंगूठा लगवाकर अगले माह राशन देने कि बात कह कर टाल मटोल किया जाता है। कभी भी पूरा राशन नहीं दिया जाता है। मशीन खराब होने का बहाना बनाकर लाभुकों को दौड़ा-दौड़ा कर थका दिया जाता है। लाभुक सरस्वती देवी ने कहा कि डीलर महाजुद्दीन द्वारा राशन के लिए 15 दिन से दौड़ाया जा रहा है। राशन मांगने पर आज देंगे कल देंगे कह कर हमेशा परेशान किया जाता है। सविता देवी ने बताया कि डीलर द्वारा अंगूठा लगवाने के बावजूद भी राशन नहीं दिया गया है। ललिता देवी ने बताया कि डीलर द्वारा आज तक पूरा राशन कभी नहीं दिया गया है। दुकानदार बोलते हैं कि अगर आधा राशन लेना है तो मिलेगा। और अगर पूरा राशन लेना है तो कभी नहीं मिलेगा।