सारठ आएंगे सीएम हेमंत सोरेन, डीसी और एसपी ने सीएम के आगमन को लेकर किया निरीक्षण
सारठ संवाददाता शुभम सिंह की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित सारठ दौरे के मद्देनजर 6 अक्टूबर को देवघर डीसी विशाल सागर एवं एसपी अजीत पिटर डुंगडुंग समेत अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल सिकटिया बराज का निरीक्षण किया.
मौके पर डीसी ने शिलान्यास स्थल, सभास्थल एवं हैली पैड का मुआयना किया. संभावन जतायी जा रही है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 9 अक्टूबर को सारठ आ सकते हैं. सीएम सारठ प्रखंड स्थित सिकटियां बराज में 524 करोड़ की लागत से मेगा लिफ्ट इरिगेशन योजना की आधारशिला रखेंगे. इसी कार्यक्रम के मद्देनजर डीसी विशाल सागर ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर पदाधिकारियों को तैयारी संबंधी कई निर्देश दिए. बरसात में हैलीपैड में जलजमाव ना हो हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल के बीच यातायात का पुख्ता इंतजाम एवं सभा स्थल की तैयारी पर अधिकारियों का विशेष ध्यान रहा.