मोटरसाइकिल चोरी
श्री बंशीधर नगर:- नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 निवासी अमर जायसवाल का आवास के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस जिसका गाड़ी संख्या JH14G4122
सोमवार की शाम लगभग5 बजे आज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर लिया गया।
हर दिन के तरह कल भी मोटरसाइकिल आवास के बाहर खड़ी कर अपने घर में चले गए शाम के लगभग बाहर निकले तो देखे की मोटरसाइकिल गायब है इधर-उधर मोटरसाइकिल की खोजबीन करने की काफी प्रयास किया लेकिन पता नहीं चला इसके बाद थाने में जाकर सूचना चोरी का दे दिया गया।अगर किसी को यह गाड़ी दिखी तो 79798 56664 नंबर सूचित जरूर करें।