गढ़वा से दीपक कुमार की रिपोर्ट
आज कांडी प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर ,बरवाडीह , बलियारी , बेलहथ ,सोनपुरा , चोका,गाड़ाखुर्द,सोनपुरा,सेमौरा,चंदरपुरा,पतीला इत्यादि गाँव में बाढ़ का जायज़ा लिए । बाढ़ की वजह से हज़ारों एकड़ धान की खेती किसानो का फसल बर्बाद हो गया जिससे किसान दुखी और चिंतित हैं।अति बारिश के कारण दर्जनो लोग घर से बेघर हो गये है ।इस मौक़े पर ज़िला अध्यक्ष ईo ओबैदुल्लाह हक़ अंसारी ने कहा की अभी हमने गढ़वा उपायुक्त महोदय से टेलेफ़ोनिक बात कर यहाँ की स्तिथि से अवगत कराया है।किसानो को चिन्हित कर जल्द मुवाबजा दिलाने की बात कही है।
प्रदेश सचिव प्रभात कुमार दुबे ने कहा की हम यहाँ के किसानो के साथ खड़े हैं।सभी बाढ़ से प्रभावित किसानो को व जिनका घर गिरा है उनको चिन्हित कर मुवाबजा दिलाई जाएगी।राज्य सरकार जनहित को लेकर संवेदनशील है।इस मसले पर राज्य के कृषि मंत्री सह गढ़वा ज़िला प्रभारी मंत्री से बात कर पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।इस मौक़े पर ज़िला महासचिव त्रिपुरारी सिंह धीरज तिवारी सुधीर दुबे आसिफ़ खान जूनाहूद्दिन खान खाबर अली अनुज साव ललन यादव कमला सिंह शिवभजन यादव रामनाथ मेहता दीपनारायण मेहता,आदि लोग मौजूद थे