80 हजार की लागत से बना ये पूजा पांडाल दूर दूर से देखने आ रहे हैं लोग
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत गाड़ा खुर्द पंचायत के सुंडिपुर गांव स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में विधिवत पूजा-अर्चना जारी है। यह दुर्गा पूजा जय भवानी संघ उतरी टोला सुंडीपुर के तत्वधान में की जा रही है। उक्त पूजा पंडाल में माता रानी की पूजा हेतु अहले सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रह रही है। वहीं खास बात यह कि उक्त पूजा पंडाल की सुंदरता भी बेहद खास है। पूरे प्रखण्ड में इस प्रकार की साज-सजावट के साथ कोई भी पूजा पंडाल का निर्माण नहीं हो सका है, इसलिए इस पूजा पंडाल का पूरे प्रखण्ड में प्रथम स्थान है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। यह पूजा पंडाल अपना सौंदर्य बिखेर रहा है। यह काफी आकर्षक दिख रहा है, जिसे देखने के लिए प्रखण्ड के दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। वास्तव में पूरे प्रखण्ड के सभी पूजा पंडालों की तुलना में यह बेहद खास व आकर्षक है, जो अवलोकन योग्य है। उक्त दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण स्वयंसेवी संस्था त्रिवेणी क्लब सुंडिपुर के द्वारा बंगाल के कारीगरों से कराया गया है। संस्था के अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि उक्त पूजा पंडाल का निर्माण लगभग 80 हजार रुपए की लागत से किया गया है। इस प्रकार त्रिवेणी क्लब संस्था अनुकरणीय व सराहनीय कार्य करने के प्रति सदैव ततपर है, जो गरीबों, असहायों व जरूरतमंदों का सहयोग करती है। बता दें कि त्रिवेणी क्लब के अध्यक्ष पंकज सिंह, उपाध्यक्ष अनीश सिंह, सचिव अमित दुबे, कोषाध्यक्ष विकाश सिंह, उपकोषाध्यक्ष विवेक, संगठन मंत्री रोहित सिंह, व्यवस्थापक रीतेश सिंह, उपव्यवस्थापक रंजन पांडेय व सूचना मंत्री विनय सिंह हैं। इस चर्चित पूजा पंडाल निर्माण के लिए ग्रामीणों ने संस्था के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद प्रकट किया है। मौके पर पूजा समिति अध्यक्ष विवेक चौधरी, सचिव प्रेमचंद चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।