गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
सीआरपीएफ 172 बटालियन ने चलाया स्वच्छता अभियान, विभिन्न जगहों पर किया साफ सफाई
फोटो गढ़वा साफ-सफाई करते सीआरपीएफ के पदाधिकारी व जवान
आज गढ़वा सीआरपीएफ की 172वीं बटालियन गढ़वा ने चलाए जा रहे हैं स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत जिला मुख्यालय के दानरो नदी छठ घाट, परिषद गढ़वा सहित कैंप के आसपास एवं पूजा पंडाल परिसर में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान के दौरान सीआरपीएफ 172 बटालियन के पदाधिकारी व जवान शामिल थे। इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों के साथ-साथ आस पास के ग्रामीणों के द्वारा भी स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों के बीच स्वच्छता को लेकर एक बेहतर संदेश देने का काम किया गया। सीआरपीएफ के पदाधिकारी ने बताया कि हमारे समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने को लेकर सीआरपीएफ के माध्यम से लगातार अपने सभी कैंप क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही सुंदर और स्वच्छ समाज की कल्पना की जा सकती है। मौके सीआरपीएफ के पदाधिकारी व सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।