मेदिनीनगर(पलामू):शहर थाना की पुलिस ने बीते रात 10 पुड़िया हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में डीएसपी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात्रि गश्ती के दौरान शहर थाना के टीओपी 1 प्रभारी रेवा शंकर राणा को कचहरी चौक पर जेलहाता हरिनिवास के पीछे रहने वाले व्यक्ति के काले रंग के पलसर मोटरसाइकिल नं0 जेएच 0328854 गढ़वा से हेरोइन लेकर आने की सूचना मिली थी जिसपर टीओपी1 प्रभारी के द्वारा अपने साथ के जवान के अतिरिक्त मोटरसाइकिल से गश्ती कर रहे जवान का सहयोग लेकर रेडमा ओवरब्रिज तथा समाहणालय के पास तैनाती की गयी थी। इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल को काफी तेजी से छःमुहान की तरफ से कचहरी चौक की तरफ आते पाया जिसे टीओपी वन प्रभारी रोकने का इशारा देने की तैयारी कर हीं रहे थे कि मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल को तेजी से कचहरी तथा समाहरणालय जाने वाले रोड की तरफ मोड कर भागने लगा जिसपर मौके पर एम्बुस लगाए जवानों के द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को सदर अनुमंडल कार्यालय के सामने रोक लिया गया। रोके गए युवक को उसके पास नशीला पदार्थ होने की सूचना पर मौक पर पहुंचकर डीएसपी सुरजीत कुमार के द्वारा तलाशी ली गयी । तलाशी लेने पर युवक के पास से हेरोइन जैसा पदार्थ पाया गया। युवक के पास से पाए गये हेरोइन जैसा पदार्थ तथा उसके द्वारा इस्तमाल किया जा रहे मोबाइल तथा मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया।गिरफतार युवक का नाम पता राहुल कुमार पिता स्व० मदन साव निवासी जेलहाता, हरि निवास के पीछे झोपड़ी, थाना शहर का निवासी है। पकड़े गए व्यक्ति के पास से पुलिस ने
10 पुड़िया हेरोइन जैसा पदार्थ पाया जिसका कुल वजन 9.41ग्राम | 2.विभो मोबाइल सेट जिसमें जियो मोबाइल नं 7061782539 का सीम लगा।3. काला रंग का पलसर मोटरसाइकिल पंजीयन संO जेएच 0328854 बरामद किया है।छापामारी अभियान में टीओपी वन प्रभारी रेवा शंकर राणा,हव० बिनोद कुमार यादव,आO 387 संतन कुमार मेहता,आO 1925 राकेश कुमार सिंह, आरक्षी 1171 शारिक ईरशाद सहायक पुलिस के जवान प्रफुल कुमार सिंह,चालक संजीव कुमार शामिल थे।