विधायक भानु प्रताप शाही जी के आवास पर कार्यकर्ताओं का बैठक आहुत कर श्री अमर कु0बाउरी जी को बधाई दिया गया news

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर:अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चन्दन कियारी (बोकारो) के बिधायक  अमर कुमार बाउरी जी को भाजपा केन्द्रीय व राज्य नेतृत्व द्वारा बिधान मण्डल नेता प्रतिपक्ष मनोनीत किए जाने के खुसी में भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही जी के आवास पर कार्यकर्ताओं का बैठक आहुत कर श्री अमर कु0बाउरी जी को बधाई दिया गया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया गया बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है कि इस देश के दलितों को सम्मान करती है और सम्मान देती है उदाहरण के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोबिद हैं भारतीय जनता पार्टी परिवार की पार्टी नहीं है भाजपा कार्यकर्ता की पार्टी है जो अमर कुमार बाउरी जी जैसा दलित के बेटा को झारखंड विधानसभा के बिधान मण्डल के नेता चयन किया है जो दलित समाज के लिए गौरव की बात है दलित समाज का बिस्वास भाजपा के प्रति बढ़ा है आज इण्डिया गठबंधन हेमन्त सरकार में एक भी दलित समाज का मंत्री नहीं हैं जो निंदनीय है वैसे लोगों को दलित समाज का भोट लेने और बात करने का अधिकार नहीं है आनेवाला लोकसभा चुनाव में में इनको परिणाम भुगतना होगा बधाई देनेवालों में जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी जिला मंत्री बबलु पटवा भगत दयाननद यादव,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री उपेंद्र दास, मनोज पहाड़िया,अनिल कुमार चौबे, संजय कुमार यादव राजा सिंह धनन्जय कुमार सिंह, रामकृपाल द्विवेदी, विक्रांत सिंह, रामकेवल पासवान, ओमप्रकाश गुप्ता,पुष्प रंजन, दिनेश राम राजेश बैठा,बिनोद कुमार सिंह अधिवक्ता मृतुन्जय तिवारी,मण्डल अध्यक्ष जयप्रकाश यादव,संध्याकर बिस्वकर्मा,दिलीप यादव,बिभूती भूषण चौबे,सुनिल सिंह,सुनिल रवि,धनन्जय कुमार,मनोज कुमार सिंह खरवार,मंगल यादव,बलजीत सोनी, अशोक सेठ,सहित भाजपा के समस्त कार्यकर्ता मित्र बन्धु।।

Latest News

ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत Garhwa