ट्रॉमा सेंटर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
रक्तदान महादान होता है:प्रमोद
श्री बंशीधर नगर-अनुमंडल मुख्यालय स्थित ट्रॉमा सेंटर में गढवा जिले में रक्त की उपलब्धता बनाये रखने के लिए मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर का उदघाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी व अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गोकुल प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर एसडीपीओ ने कहा कि रक्तदान महादान होता है आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी की जान बचा सकता है उन्होंने उपस्थित लोगों से रक्तदान करने की अपील किया.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 11 लोगों ने रक्तदान किया।रक्तदान करने वालों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी,अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गोकुल प्रसाद,थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह,नगर पंचायत के सिटी मैनेजर रवि कुमार तथा प्रणय मंडलाकार,ट्रॉमा सेंटर स्वास्थ्य कर्मी बिपेशराज तमांग,भवनाथपुर निवासी सौरभ सुमन,कोल्हुआ ग्राम निवासी एम्बुलेंस चालक मनोज कुमार,जंगीपुर निवासी हर्षराज किस्पोटा,ललन राम,अमित कुमार, इद्रीस अंसारी सहित ने स्वेच्छिक रूप से रक्त दान कर जिला रक्तबैंक को अपना को योगदान दिया मौके पर प्रधान लिपिक राजेश कुमार ,एमपीडब्ल्यू अशफ़ाक़ अहमद,प्रकाश कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।