सुहागिन महिलाओं ने रखा व्रत पति की दीर्घायु की कामना teej

विंढमगंज में धूमधाम से तीज का त्यौहार मनाया गया सुहागिन महिलाओं ने रखा व्रत पति की दीर्घायु की कामना
विंढमगंज सोनभद्र से संजीव कुमार की रिपोर्ट
सोमवार को  धूमधाम से मनाई गई तीज मंदिर व घरों में भगवान शिव पार्वती की पूजा अर्चना की गई महिलाओं ने अपने सुहाग की रक्षा के लिए घर व  मंदिर में भगवान शिव माता पार्वती की प्रतिमा बनाकर पूजा अर्चना की
विंढमगंज में तीज के मौके पर भक्ति की धारा बहती हुई नजर आई महिलाएं सामूहिक रूप से पूजा अर्चना के लिए पहुंची पुरोहितों द्वारा तीज की कथा सुनाई गई निर्जला उपवास रखकर महिलाओं ने पति की लंबी आयु सुख और शांति के लिए प्रार्थना भी की
इस मौके पर बुटबेढ़वा ग्राम प्रधान श्रीमती तारा देवी नैना देवी पुष्पा देवी खुशबू देवी अर्चना देवी अनामिका देवी आदि महिलाएं उपस्थित थी

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda