डंडई से संवाददाता- बिंदु कुमार कि रिपोर्ट
डंडई में फर्जी टीचर बनकर एक फ्रॉड व्यक्ति ने अभिभावक से ठगी बच्ची का मंथली फी,मामला आया
डंडई में फर्जी टीचर बनकर एक फ्रॉड व्यक्ति ने अभिभावक से ठगी बच्ची का मंथली फी,मामला आया सामने विद्यालय के डायरेक्टर बोलें फ्रॉड कॉल से सावधान रहने के लिए अभिभावकों को दी गयी है सूचना
यदि आपके बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं और आप बच्चों का शुल्क विद्यालय के कर्मियों के कहने पर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आप सावधान हो जाएं। इसमें भी फ्रॉड हो सकता है।एक ऐसा ही मामला डंडई पैराडाइज पब्लिक स्कूल से सामने आया है। एक यूकेजी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की पिता के मोबाइल पर एक फ्रॉड कॉल आया और अपने आप को उक्त विद्यालय के नये टीचर बताया और कहा की स्कूल के डायरेक्टर सर की सीरियस तबीयत खराब है और वे अस्पताल में भर्ती हैं।आपकी बच्ची का मासिक शुल्क 3 महीने का 900₹ बकाया है। इसी नंबर पर आप (यूपीआई आईडी) फोन पे कर दीजिए। अभिभावक ने कहा कि थोड़ा डायरेक्टर से मुझे बात कराईये। तभी फ्रॉड कॉल वाले ने कहा कि उनसे बात नहीं हो सकती। वे बात करने की स्थिति में नहीं है आप पैसे डाल दीजिए।तभी अभिभावक ने बिना सोचे समझे बिना कार्यालय से संपर्क किए ही ₹800 फोन पे कर दिया और बोला कि ₹100 बाद में देंगे। इसके बाद अभिभावक को कुछ संदेह हुआ कि कहीं उनका पैसा नाजायज तो नहीं चली गई। इसलिए उन्होंने विद्यालय के डायरेक्टर के पास कॉल लगाया तो उन्हें बात हो गई। और पता चला की इस वक्त डायरेक्टर अपने कार्यालय में बैठे हैं। तभी उन्हें पता चला कि फ्रॉड व्यक्ति एक स्कूल के टीचर बनकर हमसे बकाया शुल्क बताकर ठगी कर लिया। अभिभावक ने डायरेक्ट को आपबीती पूरी घटना बताया।डायरेक्टर ने फ्रॉड व्यक्ति के नंबर पर कॉल लगाया तो फ्रॉड व्यक्ति ने पैसे लेने की बात स्वीकारी इसके बाद गाली देने लगा। इस घटना के बाद उक्त विद्यालय के निदेशक ने सभी अभिभावकों को नोटिस जारी कर कहा है कि स्कूल का मोबाइल नंबर व निदेशक के मोबाइल नंबर के अलावे यदि अन्य नंबर से अभिभावकों के पास कॉल जाता है और आपसे किसी भी प्रकार का शुल्क की मांग की जाती है। और आप बिना सोचे समझे अनजान नंबर पर ऑनलाइन भुगतान कर देते हैं तो उसकी जवाबदेही विद्यालय का नहीं होगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया है कि फ्रॉड कॉल से सभी अभिभावक सावधान रहें और अपने बच्चों का किसी भी तरह का शुल्क के लिए विद्यालय के कार्यालय से संपर्क करें।
घटना में उक्त विद्यालय के निदेशक सिकंदर प्रजापति ने कहा कि कक्षा यूकेजी की छात्रा येरम फ़ातमी है। जिनके अभिभावक सलीम अंसारी से फ्रॉड कॉल के माध्यम से बच्ची की मंथली फी की ठगी कर ली गई। और अन्य अभिभावकों के पास फ्रॉड कॉल आने की जानकारी मिल रही है। मामला सामने आने के बाद सभी अभिभावकों को नोटिस जारी कर फ्रॉड कॉल से सावधान रहने की बात बताई गई है।