सोहगाड़ा गांव में डॉ भीम राव अम्बेडकर उन्नत ग्राम अभियान के तहत किया गया पीसीसी सड़क का शिलान्यास
संवाददाता–साकेत मिश्रा
कांडी: प्रखंड के राणाडीह पंचायत के सोहगाड़ा गांव में डॉ भीम राव अम्बेडकर उन्नत ग्राम अभियान के तहत पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया। पंचायत मुखिया ललित बैठा,जिप सदस्य नेहा कुमारी, जिप प्रतिनिधि सुजीत कुमार व बीडीसी उषा देवी ने संयुक्त रूप से पूजा पाठ कर व नारियल फोड़कर कर पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। पंचायत मुखिया ललित बैठा ने बताया कि सोहगाड़ा गांव का चयन भीमराव अम्बेडकर उन्नत ग्राम अभियान के तहत किया गया है।इस अभियान के तहत गांव में कई विकास कार्यों होंगे। जिसमें 500 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण होगा।साथ ही डीप बोर, नल जल व 20 सोलर लाईट भी लगाया जायेगा।मुखिया ने बताया कि इसके तहत गांव के प्रारंभ में साइन बोर्ड भी लगाया जायेगा, जिसमें योजनाओं की विस्तृत जानकारी अंकित रहेगा। मौके पर गोविन्द कुमार,आरती देवी,राम विजय राम, पंसस प्रतिनिधि अशोक बैठा, वार्ड सदस्य गुड़िया देवी,शशि कुमार, स्वयंसेवक चंदन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।