रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रक्तदान शिविर लगाया गया ranka

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के आदेशानुसार सभी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन करना है
इसी क्रम में गढ़वा जिला में सबसे पहले इसकी शुरुआत करते हुए रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में रंका प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी, रंका प्रमुख हेमंत लकड़ा, बीस सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष कार्तिक पांडे, डॉ महजबीं, डॉ रिद्धि, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुधीर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम ने कहा की रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहली बार अस्पताल की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया इसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद और अस्पताल के सभी कार्यरत कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हैं साथ ही साथ  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद को 31वा रकदान करने के लिए बधाई देते हैं। इस मौके पर डॉ असजद ने कहा की नियमित रक्तदान करने से कई बीमारियों से बचाव होता है। हमें हमेशा हर तीन माह में रक्तदान करना चाहिए। इस तरह का शिविर आगे भी किया जायेगा ताकि जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके। इस मौके पर सुधीर कुमार ने बताया कि अस्पताल के कर्मियों और समाजसेवियों द्वारा कुल 15 रक्तदान इस शिविर में हुआ है।
रक्तदाता का नाम: डॉ असजद अंसारी
बिपिन यादव
अनिल ठाकुर
अनिल राम
राहुल गुप्ता
दिनेश गुप्ता
लल्लन राम
दिनेश प्रसाद गुप्ता
संतोष ठाकुर
प्रणय रंजन दूबे
सलीम अंसारी
गौरी शंकर यादव
आकाश दीप
प्रिंस कुमार और इस मौके पर डॉ गोरखनाथ पांडेय, एलटी खालिद अनवर, एमपीडब्ल्यू मनदीप, एएनएम किरण और कई सहिया एवं एएनएम उपस्थित थे।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda