मेला का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम, अंचलाधिकारी शंभू राम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी ,डॉ कुलदेव चौधरी ,डॉ गोरखनाथ पांडेय व प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुधीर कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान मेला का निरीक्षण करने पहुंचे सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह भी रंका पहुंचे और उन्होंने स्वास्थ्य मेला में लगाए गए सभी स्टॉल का निरीक्षण किया।
इस दौरान सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बरसात के समय में लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित रहते हैं उसी को देखते हुए प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य का लाभ मिल सके । उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य मेला में सभी प्रकार की जांच एवं दवाएं निशुल्क रखी गई है वही सभी के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का भी कार्य किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में 14 से 18 अगस्त तक स्वास्थ मेला का आयोजन करना है। इसी क्रम में आज रंका प्रखंड में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया की इस दौरान स्वास्थ्य मेला में 260 की संख्या में मरीजों का निशुल्क जांच किया गया वहीं सबों के बीच दवाओं का भी वितरण किया गया जा रहा है।
इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया की इस मेला में 260 मरीजों की जांच की गई तथा 30 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। साथ ही साथ स्वास्थ्य मेला में सभी को निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया। इस मौके पर जिला मलेरिया सलाहकार अरविंद कुमार द्विवेदी के द्वारा मेला में लगाया गए स्टॉल का जांच किया गया। साथ ही साथ मलेरिया जांच करने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी, डॉ महाजबी डॉ कुलदेव चौधरी, डॉ गोरखनाथ पांडेय व डॉ प्रीति सिंह तिवारी के द्वारा मरीजों की जांच की गई। इस मौके पर प्रखंड लेखा प्रबंधक दिनेश प्रसाद गुप्ता, एमटीएस पंकज विश्वकर्मा, पीएमडब्ल्यू तरुण कुमार विश्वास, एसटीटी रंजू मिश्रा, मलेरिया विभाग के संजय सिंह,बीटीटी अनूप कुमार ,मनोज कुमार ,अनिल राम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।