भैस के टक्कर मारने से बबीता कुमारी कि मौत news

विशुनपुरा
थाना क्षेत्र के बलुआखाड़ निवासी ब्रह्मदेव यादव की 18 वर्षीय पुत्री बबीता कुमारी कि मौत घरेलू भैस के टक्कर मारने से हो गयी. 
घटना की खबर मिलते ही मृतिका के घर बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया.
जानकारी के मुताबिक मृतिका बबीता कुमारी प्रत्येक दिन की तरह अपने भैंस को लेकर खेत की ओर चराने गई थी. इसी बीच भैंसा को खेती खाते देख डंडा लेकर हटाने चली गई. इसी दौरान भैंसा ने उसपर हमला बोल दिया और बुरी तरह से घायल कर दिया. परिजनों ने घायल अवस्था में घर लाया जहां उसकी मौत हो गई.
मृतका टेन प्लस टू विद्यालय पिपरीकला में 12वीं की छात्रा थी. वही मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa