ईश्वरी चौधरी ने नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विकास योजनाओं व साफ सफाई में भारी अनियमितता बरते जाने का लगाया आरोप news

ईश्वरी चौधरी ने नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विकास योजनाओं व साफ सफाई में भारी अनियमितता बरते जाने का लगाया आरोप 
श्री बंशीधर नगर-कांग्रेस सेवा दल के जिला मुख्य संगठक सह प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष ईश्वरी चौधरी ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विकास योजनाओं व साफ सफाई में भारी अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुये जांचोपरांत कार्रवाई करने तथा भुगतान पर रोक लगाने की मांग किया है.कार्यपालक पदाधिकारी को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी विकास योजनाओं व साफ सफाई में काफी अनियमितता बरती जा रही है.नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य सड़क व सभी वार्डो में साफ सफाई की स्थिति शून्य है,जबकि प्रतिमाह  काफी खर्च करने के बाद भी शहर व वार्डो में गंदगी फैली है.पाल्हे कला से धुरकी मोड़ तक सड़क के किनारे गन्दगी फैली है.नगर पंचायत क्षेत्र में विधुत पोल पर विगत दो माह पूर्व लगाये गये लाइट इतना घटिया किस्म का है कि लगने के चार दिन बाद से ही लाइट बन्द है.नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पीसीसी पथ,आरसीसी नाली आदि कार्यो में गुणवत्तापूर्ण कार्य नही किया जा रहा है.काफी गड़बड़ी की जा रही है.उन्होंने कहा है कि सभी वार्डो में सोलर युक्त जलमीनार का अधिष्ठापन कराया गया है,अधिकांश जलमीनार से पानी का नही निकलना,पाइप लाइन को कम गढ्ढा खोदकर लगाना,नल में पानी नही आना इस तरह की घोर अनियमितता किया गया है.एक विशेष कमिटी द्वारा उक्त कार्यो की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये भुगतान पर रोक लगाया जाय. उन्होंने इस आशय की प्रतिलिपि प्रदेश के मुख्यमंत्री,नगर विकास आवास विभाग के सचिव व जिले के उपायुक्त को भी भेजा है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa