विंध्याचल हास्पिटल के चैयरमैन मनीष कुमार सिंह को किया गया सम्मानित news

विंध्याचल हास्पिटल के चैयरमैन मनीष कुमार सिंह को किया गया सम्मानित 
पलामू : संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में शनिवार की रात हुई घटना में घायल यात्रियों के इलाज में सक्रियता के साथ विध्यांचल हास्पिटल के कर्मियों ने तत्परता दिखायी .इस कार्य के लिए सोमवार को पलामू के सिविल सर्जन डा अनिल कुमार सिंह ने हास्पिटल के चैयरमैन मनीष कुमार सिंह को सम्मानित किया गया .इसके अलावा डा चमन कुमार को भी सम्मानित किया गया.
मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि सूचना मिलने के बाद घायलों के इलाज के लिए विध्यांचल हास्पिटल और डा चमन कुमार ने जो तत्परता दिखायी वह काबिले तारीफ है.इससे स्वास्थ्य विभाग को काफी मदद मिली और घायलो को ससमय इलाज उपलब्ध हो सका.विकट परिस्थिति में सेवा कार्य के प्रति तत्परता दिखाना आवश्यक है और इसी से सेवा भाव का बेहतर वातावरण भी तैयार होता है.मौके पर विध्यांचल हास्पिटल के चैयरमैन मनीष सिंह ने कहा कि सेवा को लेकर अस्पताल प्रबंधन निरंतर सक्रियता के साथ कार्य करता है, जैसै ही घटना की जानकारी मिली ,वैसै पूरी टीम ने सक्रिय हो कर कार्य किया. उनकी पूरी टीम सेवा कार्य के प्रति निरंतर सक्रिय हो कर कार्य करती है।

Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa