आज बिट्टू भी दुनियाँ छोड़ गया,सदमे में है गढ़वा news

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

आज बिट्टू भी दुनियाँ छोड़ गया
सदमे में है गढ़वा 
युवा व्यवसायी विक्की के असामयिक निधन के सदमे से अभी लोग उबरे भी नहीं थे
की आज गढ़वा का एक और युवा व्यवसायी बिट्टू मालाकार हम सबों को छोड़ गया,उसकी मौत कैसे हुई आइए आपको बताते हैं।

आज बिट्टू भी साथ छोड़ गया: - गढ़वा जिला मुख्यालय के नगवां मोहल्ला निवासी युवा व्यवसायी विक्की चंद्रवंशी का निधन आज से ठीक बारह रोज़ पहले हुआ था,
काफ़ी दिनों से बीमार और हैदराबाद में इलाजरत विक्की का आज ब्रह्मभोज संपन्न हुआ परिवार के साथ साथ गढ़वा के लोग उसके असामयिक निधन के सदमे से अभी उबरे नहीं थे की आज शाम में लोगों को सूचना मिली की शहर के ही युवा व्यवसायी विट्टू मालाकार की मौत हो गई,जैसे ही लोगों को सूचना मिली लोग आवाक रह जाने के साथ साथ अपने अपने स्तर से घटना के बावत जानकारी लेने में जुट गए,जो जानकारी हुई उसके अनुसार आपको बताएं की बिनट्टू अपने घर में ही उलझे हुए बिजली के तार को सुलझा रहा था की उसी दौरान उसे करंट लगा,जिससे उसकी मौत हो गई।

पिछले सप्ताह ही उसने मनाया था पत्नी का जन्मदिन: - अपनी मां के मौत के बाद मैं आज तलक यह भले ना स्वीकार पा रहा हूं की मौत शाश्वत सत्य है,इसे टाला नहीं जा सकता,जो हर किसी के निधन के बाद प्रमाणित होता है,अब बिट्टू के मौत को ही लीजिए,पिछले सप्ताह ही उसके द्वारा अपनी पत्नी का जन्मदिन असीम उत्साह के साथ मनाया गया था,पूरे परिवार और दोस्तों को पार्टी देने एवं गरीबों के बीच भोजन का पैकेट और वस्त्र वितरण करने के साथ साथ पत्नी को उपहार देते हुए दिली बधाई देने वाले बिट्टू को कहां इल्म था की जहां उसके द्वारा पत्नी का यह अंतिम जन्मदिन मनाया जा रहा है और वहीं दूसरी ओर अपनो का साथ मात्र कुछ ही दिन का है,उसके निधन से जहां एक ओर उसकी पत्नी सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है वहीं जो भी घटना के बावत सुन रहा है वो पूरी तरह आहत होते हुए यही बोल रहा है की यह सच है की मौत की सच्चाई को झुठलाया नहीं जा सकता पर भगवान से कहीं न कहीं चूक ज़रूर होती है जब वो किसी नवजवान से हमारा साथ असमय ही छुड़ा देते हैं।
शोक व्यक्त कर रहे हैं लोग: - बिट्टू के असामयिक निधन से मर्माहत हुए लोगों द्वारा शोक व्यक्त किया जा रहा है,शोक व्यक्त करने वालों में माली समाज सहित कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकास कुमार माली,प्रतिष्ठित व्यवसाई सह समाजसेवी राकेश पाल,प्रतिष्ठित व्यवसायी छोटू केशरी,युवा व्यवसायी दौलत सोनी,पूर्व वार्ड पार्षद पूनम चंद कांस्यकार,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप,सांसद के नगर परिषद प्रतिनिधि चंदन जायसवाल,युवा नेता अरविंद पटवा,व्यवसायी सुनील केशरी,चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष बबलू पटवा,समाजसेवी संतोष केशरी,काजू पटवा,जगजीवन बघेल,दिलीप माली,वार्ड पार्षद विनोद प्रसाद करीमन,समाजसेवी शौकत खान,जेएमएम केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे,आशुतोष पांडेय,नवीन तिवारी,प्रियम सिंह,राजा सिंह,भोलू,भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलख नाथ पांडेय,लातेहार संगठन प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा,समाजसेवी विनोद जायसवाल,जेएमएम महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे,चंदा देवी,नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त,इंडियन रोटी बैंक प्रदेश संयोजक अंजली गुप्ता,महिला समाजसेवी कंचन जायसवाल,विधायक के नगर परिषद प्रतिनिधि जितेंद्र सिन्हा,विधायक के बिजली विभाग प्रतिनिधि नसीम खान,व्यवसायी राजेश गुप्ता,रवि केशरी,सुनील गुप्ता सहित कई लोगों का नाम शामिल है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa