नगर पंचायत बनने के बाद पहली बार कार्यपालक पदाधिकारी अमरेन्द्र चौधरी का पदस्थापन हुआ Nagar

नगर पंचायत बनने के बाद पहली बार कार्यपालक पदाधिकारी अमरेन्द्र चौधरी का पदस्थापन हुआ
श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत बनने के बाद पहली बार कार्यपालक पदाधिकारी अमरेन्द्र चौधरी का पदस्थापन हुआ है.जिससे नगर पंचायत वासियों में खुशी है.नये पदाधिकारी के आने से सही व सुचारू रूप से श्री बंशीधर नगर का विकास होगा.उक्त बातें पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचन्द्र केशरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है.उन्होंने कहा है कि विगत कई वर्षों से नगर पंचायत क्षेत्र का काम प्रभार में चलते आ रहा है.उन्होंने कहा कि इस पद पर जिम्मेवार पदाधिकारी नही होने के कारण इसके पूर्व लगभग सभी कार्यो में काफी अनियमितता बरती गई है,जिसकी जांच में श्री बंशीधर नगर के तत्कालीन बीडीओ सह पूर्व प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार दोषी पाये गये हैं. कार्मिक विभाग ने विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया है.उन्होंने कहा है कि तत्कालीन प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी  द्वारा पूर्व में की गई कार्यो में अनियमितता को लेकर चार बिंदुओं पर सूचना की मांग किया गया है.नगर विकास एवं आवास विभाग के आदेश संख्या 155 दिनांक 16 दिसम्बर 20  गठित जांच टीम द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन के आलोक में अभी तक क्या क्या कार्रवाई हुई सहित अन्य तीन बिंदुओं पर साफ साफ अभिप्रमाणित सूचना उपलब्ध कराने की मांग किया है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa