श्री बंशीधर नगर विशुनपुर स्थित सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त 10+2 मिलिनियम पब्लिक स्कूल मे बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विद्यालय के छात्राएं मनमोहन कृष्ण एवं राधा की भूमिका में नजर आयी।
विद्यालय के छात्राओं ने राधा कृष्ण के मनमोहक रूप से सबका मनमोहा। इस अवसर पर वर्ग 8 9 एवं दसवीं की छात्राएं डांडिया नृत्य प्रस्तुत की।दसवीं कक्षा की छात्राएं समरिधि,अनुष्का आरुषि सुप्रिया काजल खुशी रागिनी ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त की।
मौके पर विद्यालय के निदेशक मो मुमताज राही चेयरपर्सन नूरजहां बेगम संतोष कुमार मिश्रा नागेंद्र प्रसाद सिंह मनोज कुमार अणेश यादव जयप्रकाश ठाकुर असगर अली रोहित राय संजना राय सोफिया,
अनामारथा, बेसरा धीरेश कुमार सहित अन्य का नाम शामिल है।