समाजसेवी विकास दुबे के द्वारा फुटबॉल वितरण का सिलसिला लगातार जारी Kandi

विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी विकास दुबे के द्वारा फुटबॉल वितरण का सिलसिला लगातार जारी 
साकेत मिश्र 
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों के युवाओं के बीच विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी विकास दुबे के द्वारा फुटबॉल वितरण का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने अपने आवास पर शनिवार को आधा दर्जन गांवों के युवाओं को फुटबॉल प्रदान किया, जिसमें डेमा, गाड़ा खुर्द, खरौंधा, नारायणपुर सहित अन्य गांवों का भी नाम शामिल है। उक्त गांवों के युवा फुटबॉल प्राप्त कर काफी प्रसन्न थे।
 इस दौरान युवा समाजसेवी विकास दुबे ने कहा कि क्षेत्र के किसी भी गांव के युवाओं या बच्चों को खेल सामग्री की जरूरत है तो निःसंदेह मुझसे मिलें। उन्होंने बताया कि जीवन के लिए केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि खेल भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि खेल भी जीवन का एक हिस्सा है। इसके प्रति बच्चों व युवाओं में उत्साह व रुचि बढ़े, जिसके लिए मैं उनके साथ हूँ। उन्होंने कहा कि बच्चे व युवा ही देश के कर्णधार हैं।

Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa