साकेत मिश्र
कांडी-जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झारखंड शिक्षा परियोजना गढ़वा के आदेशानुसार दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय घुरूवा एवं उत्क्र प्राथमिक विद्यालय बहेरा में संपन्न की गई! इस प्रशिक्षण का शुभारंभ दो मिनट का मौन,शांति पाठ एवं अभियान गीत गायन के साथ की गई! इस प्रशिक्षण में संकुल साधन सेवी सह प्रशिक्षक धर्मेन्द्र कुमार दूबे के द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण पूर्व मूल्यांकन प्रपत्र भरवाया गया तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य एवं दायित्व के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से पीपीटी को दिखाते हुए विधिवत जानकारी दी गई !। इस क्रम में प्रशिक्षण का उद्देश्य,विद्यालय का आकलन,ग्रामीण मूल्यांकन विधि के माध्यम से समुदाय के करीब आने के लिए रास्ता बनाना, विद्यालय को आकर्षक बनाने, मूलभूत सुविधाओं को विकसित करना, विद्यालयों में प्रार्थना सभा, उपस्थिती वृद्धि करना, , अभिभावक प्रबंधन समिति के सहयोग, माता समिति का सहयोग,बाल संसद का सहयोग, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में समुदाय की सहभागिता, बाल संरक्षण से संबंधित जानकारी, परियोजना द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले सभी अनुदानों के बारे में बेहतर एवं समुचित उपयोग करने से संबंधित जानकारी, एससीपीसीआर से संबंधित जानकारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य ,दायित्व एवं सहभागिता, प्रयास कार्यक्रम से संबंधित जानकारी, क्षिजीत बच्चों का नामांकन ,उपस्थिति पर चर्चा, शिक्षा में गुणवत्ता, गुणवत्ता शिक्षा के मुद्दे एवम कैलेंडर आधारित शिक्षण पर विस्तृत जानकारी सरल एवं सहज तरीकों से प्रशिक्षक धर्मेन्द्र कुमार दूबे के द्वारा दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक परमेन्द्र राम,बासुदेव राम,जय प्रकाश तिवारी,दिनेश प्रसाद एवं राम अनुज चौबे , विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रीता देवी ,कविता देवी,उपाध्यक्ष शीला देवी सहित सभी सदस्य गण उपस्थित थे!