बस स्टैंड के पास पीएचडी विभाग द्वारा लगाए गए पेयजल चापाकल वर्षों से खराब Kandi

साकेत मिश्र 
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित कांडी बाजार बस स्टैंड के पास पीएचडी विभाग द्वारा लगाए गए पेयजल  चापाकल वर्षों से खराब हो जाने के कारण बस स्टैंड में आने-जाने वाले यात्रियों के साथ-साथ लगभग दो दर्जन घर के लोगों के बीच पेय जल की भारी समस्या उत्पन्न हो गई थी। जिसको लेकर शुक्रवार को युवा समाज सेवी निलेश कुमार ठाकुर व स्थानीय लोगों के निजी खर्च से वर्षों से खराब पड़े चापानल को बनवाकर पेय जल की समस्या को दूर किया गया। इस संबंध में निलेश कुमार ठाकुर ने कहा की कांडी बाजार के आस-पास जितने भी वैसे खराब पड़े चापाकल को मरम्मत कराया जाएगा।  
मौके पर निमेश कुमार विश्वकर्मा, उमेश प्रसाद गुप्ता, राकेश कुमार पाल, प्रिंस कुमार सिंह, अमित मेहता के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa