मुख्य बाजार सेमौरा में दुर्गा पूजा समिति का किया गया गठन नीरज कुमार पांडेय बने अध्यक्ष
फोटो : बैठक करते ग्रामीण।
साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी : हेंठार इलाके के मुख्य बाजार सेमौरा गांव में ग्रामीणों की बैठक करके 2023 की माता महादुर्गा की पूजा के लिए दुर्गा पूजा समिति का गठन किया गया। कांडी प्रखंड क्षेत्र के सरकोनी पंचायत अंतर्गत सेमौरा गांव स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर के समक्ष सोमवार की देर शाम ग्रामीणों की बैठक की गई। इस दौरान इस वर्ष भी माता महादुर्गा की धूमधाम से समारोह पूर्वक पूजा अर्चना किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। पूजा के सफल आयोजन के लिए दुर्गा पूजा समिति का गठन किया गया। इसके अनुसार नीरज कुमार पांडेय को अध्यक्ष, लव कुमार रजक एवं चंदन कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, मदन कुमार गुप्ता को सचिव एवं सुशील कुमार वर्मा तथा हरिओम कुमार गुप्ता को उपसचिव बनाया गया। वहीं पंकज कुमार गुप्ता कमेटी के कोषाध्यक्ष होंगे। जबकि अंकित कुमार गुप्ता एवं सोनू ठाकुर उपकोषाध्यक्ष होंगे। वहीं सक्रिय सदस्यों के रूप में दीपक कुमार गुप्ता, प्रिंस सिंह, छोटेलाल पांडेय, गोल्डेन सिंह, रमाकांत दास, शशि दास, रोहित ठाकुर, दुर्गे कुमार सिंह, मनीष कुमार रजक, अनिकेत कुमार रजक, कन्हैया कुमार आदि को कमेटी का सक्रिय सदस्य बनाया गया है।