पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोगीवीर से गौ हत्या के मामले में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफतार कर भेजा जेल
मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत करमडीह पंचायत क्षेत्र में गौ हत्या कर मांस बिक्री करने की गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इधर मिली जानकारी के अनुसार करमडीह पंचायत क्षेत्र के करमडीह गांव के टोला जोगीबीर के रतनुआ नहर टोला में मुस्ताक अंसारी के यहां गौ हत्या कर मांस बिक्री किया जा रहा था।
इधर इस संबंध में थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि दिन सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर करमडीह टोला जोगीवीर के नहर टोला में छापेमारी की गई जहां पर गौ हत्या कर मांस बिक्री किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान मौके स्थल से गौ मांस के साथ जोहरा बीबी उम्र 40 वर्ष पति मुस्ताक अंसारी, तैयब अली उम्र 30 वर्ष पिता स्वर्गीय तेजाबुद्दीन अंसारी, निजाम अंसारी उम्र 24 वर्ष पिता नरमुद्दीन अंसारी लाल मोहम्मद अंसारी उम्र करीब 45 वर्ष पिता मुहम्मदिन अंसारी को गिरफ्तार किया गया। साथ कहा कि थाना कांड संख्या 101/23 के तहत झारखंड अधिनियम 12 एक्ट 2005 और 11 के अंतर्गत 1960 के अंतर्गत प्राथमिक दर्ज करते हुए नया एक हिरासत में जेल भेजा गया है। इधर विवेक कुमार पंडित ने कहा कि चाहे जो भी अवैध कारोबार करते हो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी सूरते हाल में अवैध कारोबार नहीं करने दिया जाएगा।