विधायक डॉक्टर शशी भूषण मेहता ने फीता काटकर भक्ति जागरण का उद्घाटन किया। jagran

पांकी विधायक डॉक्टर शशी भूषण मेहता ने फीता काटकर भक्ति जागरण का उद्घाटन किया।
पांकी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मनातू के पंचायत मंझौली के ग्राम जसपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भक्ति जागरण  कार्यक्रम का  उद्घाटन विधायक डॉक्टर शशी भूषण मेहता ने फिता काटकर उद्घाटनकिया
 साथ ही सहयोग राशि ₹15000 दिये ।
 यहां पर अधूरा पड़ा  मंदिर में सहयोग राशि 51000 दिये ।
यहां पर ग्रामीण एवं कमेटी के लोग ने नारा लगाकर स्वागत किया ।
मौके पर उपस्थित मनातू भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि उदेश यादव, तरहसी भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत प्रसाद गुप्ता, बच्चन ठाकुर, संजय चंद्रवंशी, पिंटू यादव, अशोक जी, वीरेंद्र मेहता, अजय तिवारी, अध्यक्ष रामू यादव, कोषाध्यक्ष उदय यादव, सचिव विकास यादव  कमेटी के सदस्य के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa