मंत्री ने छात्रा को दिया लैपटॉप, की उज्जवल भविष्य की कामना
गढ़वा : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शहर का सोनपुरवा मोहल्ला निवासी दिलीप विश्वकर्मा की पुत्री मेधावी छात्रा निधि विश्वकर्मा को लैपटॉप प्रदान किया। साथ ही उन्होंने निधि के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार होनहार छात्र, छात्राओं को निरंतर प्रोत्साहित कर रही है। निधि भविष्य में और बेहतर करे इसके लिए वे हमेशा उसके साथ हैं। निधि बिटिया का सपना डॉक्टर बनकर राज्य एवं देश की सेवा करने का है। ईश्वर निधी का सपना साकार करें। बिटिया को उसकी मेहनत के फलस्वरूप मेडिकल की पढ़ाई के लिए एम्स में दाखिला मिले और आगे चलकर वह बड़ी डॉक्टर बनकर गढ़वा का नाम देश-दुनिया में रोशन करे, ऐसा शुभाशीष है। उन्होंने कहा कि किसी भी मेधावी छात्र-छात्रा को उसके पढ़ाई में कोई परेशानी ना हो इसके लिए वे हर संभव ऐसे विद्यार्थियों की सहयोग के लिए तैयार हैं।
मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, अनिता दत्त, कंचन साहू, दिलीप गुप्ता, दिलीप विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
..........