व्यवसायियों के लिए वरदान साबित होगा दो दिवसीय रेडीमेड गारमेंट प्रदर्शनी Garhwa

व्यवसायियों के लिए वरदान साबित होगा दो दिवसीय रेडीमेड गारमेंट प्रदर्शनी
- दिल्ली व कलकत्ता से आये व्यवसायिक घराने का प्रदर्शनी में लगा है कई स्टॉल 
- गढ़वा के सगुन बैंक्वेट हॉल में लगा है दो दिवसीय प्रदर्शनी
गढ़वा/झारखंड
जेवलिन इंटरप्राइजेज की ओर से गढ़वा शहर स्थित सगुन बैंक्विट हॉल परिसर में  चार सितंबर से रेडीमेड गारमेंट्स का प्रदर्शनी अयोजित की गई है। दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र चौबे, नागेन्द्र शर्मा , विनोद शुक्ला, हृदयानंद कमलपुरी, उपेंद्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जेवलिन इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर उपेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त प्रदर्शनी में दिल्ली व कलकत्ता के रेडीमेड गारमेंट्स के बड़े बड़े व्यवसायी अपने गारमेंट्स के स्टॉल लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त दो दिनी प्रदर्शनी में बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ से आये व्यवसायी शामिल हो रहे हैं। प्रो उपेंद्र कुमार ने कहा कि प्रदर्शनी में आये पांच राज्यों के व्यवसायी अपने दुकान के हिसाब से रेडीमेड गारमेंट्स का चयन कर माल बुकिंग कर लेंगे तो उन्हें बिना खरीदारी के लिए दिल्ली और कलकत्ता गए समान उनकी दुकानों पर पहुंच जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में यह पहला अवसर है जब यहां के व्यवसायियों को दिल्ली और कलकत्ता से आये व्यवसायिक घराना प्रदर्शनी में लगे उनके स्टॉल पर माल पसंद कर लेने के बाद बुकिंग माल उनकी दुकानें तक भेज देगी। आयोजक श्री कुमार ने बताया कि क्षेत्र के व्यवसायियों की सुविधा और व्यवसाय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इससे व्यवसायियों को काफी लाभ मिलेगा। आयोजक की ओर से  प्रदर्शनी में आये विभिन्न प्रदेश के  व्यवसायियों के लिए रहने खाने की भी मुकम्मल व्यवस्था की गई है। मौके पर हेमंत कुमार गुप्ता, दीपक जैन, प्रमोद पाठक, विकास उदयपुरी व विक्की वर्मा सहित कई व्यवसायी उपस्थित थे। 
फ़ोटो

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa