दो महीने से राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर समाहरणालय पहुंचे ग्रामीण Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

गढ़वा में आज दिनांक 11/9/23 दिन सोमवार को नवादा पंचायत के जोबरईया के बीपीएल कार्डधारी आजसू पार्टी के गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता रविंद्र नाथ ठाकुर के नेतृत्व में
 दो महीने से राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणों का शिकायत है की कभी भी नियमित रूप से राशन नहीं मिलता है इसकी शिकायत कई बार एम ओ सहब से की गई है 
आजसू पार्टी के गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता रविंद्र नाथ ठाकुर ने कहा कि विगत जून महीने में स्थानीय डीलर मंटू कुमार रवि को राशन गबन मामले में निलंबित किया गया था और दूसरे डीलर के पास से राशन उठाने की बात कही गई थी लेकिन स्थानीय लाभुक जब उक्त डीलर के पास गए तो पता चला की पुराने डीलर के पास राशन बकाया होने के कारण हमें राशन नहीं मिला और लाभुक दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं इसी विषय को लेकर डीएसओ गढ़वा से मिला और ग्रामीणों को हो रही समस्या से अवगत कराया श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा बहुत ही पिछड़ा क्षेत्र है और क्षेत्र में सुखाड़ की स्थिति है बाजार में चावल और गेहूं के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे आम जैन भूखों मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है उन्होंने पुराने डीलर से रिकवरी करने की बात कही और लाभुकों को जल्द ही राशन दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर मुख्य रूप से चैतू कुमार वार्ड सदस्य (11) रविता देवी वार्ड सदस्य (12) विक्रम कुमार ठाकुर, विनय कुमार पाल, आनंद चंद्रवंशी, सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa