बाबा बैद्यनाथ मंदिर का खोला गया दानपात्र, नेपाली रुपए सहित लाखों में आया चढ़ावा Deoghar

बाबा बैद्यनाथ मंदिर का खोला गया दानपात्र, नेपाली रुपए सहित लाखों में आया चढ़ावा
देवघर संवाददाता शुभम सिंह की रिपोर्ट

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई की बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 19 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 12,28,562 के अलावा नेपाली रुपिया 5080 दान स्वरूप प्राप्त हुआ।
इससे अलावे मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया। पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया। ज्ञात हो कि इससे पहले 01 सितंबर 2023 को बाबा मंदिर प्रांगण स्तिथ सभी दानपत्रों को खोला गया था।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa